भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा में पंजाब के दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे 10 किलो 300 ग्राम डोडा-चूरा बरामद किया। मामले में अग्रिम जांच पुर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर कर रहे हैं।
सुभाषनगर पुलिस के अनुसार थाना प्रभारी जय सुल्तान सिंह रात्रि में गश्त पर थे। 11.25 बजे अजमेर तिराहा पहुंचे, जहां खुली हुई दुकानों को बंद करवाने की कार्रवाई की। इसके बाद जब वे, अजमेर रोड़ पर पहुंचे तो नगर विकास न्यास सुलभ शौचालय के पास दो व्यक्ति बैठे नजर आये, जिनके बीच में प्लास्टिक कट्टा रखा था। दोनों व्यक्ति पुलिस को देखकर केबिन की ओट में छिपने लगे, जिन्हें पुलिस शंका के आधार पर पकड़ा।
पूछताछ करने पर इन लोगों ने खुद को पंजाब के भटिंडा जिले के पलेरियापट्टी, गोविंदपुरा पंजाब कैंट निवासी चरनजीत सिंह जट सिख (33) एवं विर्कखेड़ा, मलोटसर श्रीमुक्तसर साहिब पंजाब निवासी जगजिंदर सिंह (30) बताया। इनके पास मिले कट्टे की तलाशी ली तो उसमें डोडा-चूरा पाया गया। पुलिस ने डोडा-चूरा का वजन करवाया, जो 10 किलो 300 ग्राम पाया गया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर डोडा-चूरा बरामद कर लिया।