मदुरै। तमिलनाडु में मदुरै के कटरापलायम इलाके में एक महिला छात्रावास में गुरुवार तड़के भीषण आग लगने से दो शिक्षिकाओं की दम घुटने से मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गईं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पेरियार बस स्टैंड के पास कटरापलायम इलाके में दशकों पुरानी दो मंजिला इमारत की पहली मंजिल के एक कमरे में रखे मिनी रेफ्रिजरेटर में विस्फोट होने से तड़के करीब 4:50 बजे भीषण आग लग गई, जिसने आधे घंटे के भीतर पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया।
चीख-पुकार सुनते ही कुछ छात्राएं कमरे से निकलकर संकरी सीढ़ियों से उतरकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचने में सफल रहीं, लेकिन अधिकतर छात्राएं बिजली गुल होने से अंधेरे के कारण दूसरी मंजिल और छत पर ही फंसी रह गईं। इसमें दो शिक्षिकाओं की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि तीन महिलाएं झुलस गईं। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना की सूचना मिलते ही, अग्निशमन एवं बचाव सेवा के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझायी तथा दूसरी मंजिल और छत पर फंसी छात्राओं को बाहर निकाला। उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मृतकों के नाम परिमाला सौंदरी (52) और सरन्या (32) हैं।
घटनास्थल पर पहुंची कलेक्टर एमएस संगीता ने बताया कि नगर निगम ने पिछले साल अक्टूबर में ही छात्रावास मालिक को इमारत खाली करने और ध्वस्त करने का नोटिस दिया था, क्योंकि यह कमजोर और असुरक्षित था तथा सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा था। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जर्जर भवनों को ध्वस्त करने के लिए अभियान चलाएगा। थिदीर नगर पुलिस ने घटना से संबंधित मामला दर्ज कर लिया है और छात्रावास के मालिक इनबा जेगादीसन को गिरफ्तार कर लिया है।