भरतपुर : चलती थार पर स्काई शॉट पटाखा फोड़ने की आरोपी दो युवतियां अरेस्ट

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र में दीपावली पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर रील बनाने के लिए चलती हुई थार वाहन की छत पर स्काई शॉट बम एवं पटाखे फोड़कर राजमार्ग, मथुरा बाईपास पर राहगीरों की जान जोखिम में डालने और आमजन को परेशान करने के मामले में दो युवतियों को गिरफ्तार किया गया है।

थानाधिकारी अनिल जसौरिया ने बुधवार को बताया कि पिंकी चौधरी और आरती चौधरी निवासी रूद्र नगर, मथुरा बाईपास रोड, भरतपुर को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि इसी तरह बयाना में भी दीपोत्सव के दौरान चलती हुई कार की छत पर स्काई शॉट बम फोड़ कर मस्ती करने का मामले में तीन युवकों दुर्गेश धाकड़, मोहित धाकड़ और शिवकुमार निवासी आदर्श नगर बयाना को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। गोवर्धन पूजा की रात को आरोपी युवकों ने रेलवे स्टेशन के बाहर और मीराना रोड पर चलती हुई कार की छत पर स्काई शॉट बम चलाया था।

डीग में बदमाशों ने भाजपा पार्षद को गोली मारकर घायल किया

डीग जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार को बदमाशों ने नगर पालिका में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक पार्षद को गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अपरान्ह मोटरसाइकिल पर आये तीन बदमाश वार्ड नंबर 17 के पार्षद मुकेश के दोनों पैरों में गोली मारकर फरार हो गये। घायल पार्षद को डीग अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें भरतपुर के आरबीएम अस्पताल भेज दिया गया।

यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। घायल पार्षद मुकेश ने बताया कि नामजद आरोपियों में से एक ने दो वर्ष पहले भी गोलियां चलाकर उनके तीन परिजनों को घायल कर दिया था। उन्होंने इस घटना में शामिल तीन लोगों के नाम पुलिस को बताए हैं।