किशनगढ़ में पानी से भरी बाल्टी में गिरने से 2 वर्षीय बालक की मौत

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ में शुक्रवार को पानी से भरी बाल्टी में गिरने से एक दो वर्षीय बालक की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार किशनगढ़ के निकटवर्ती गांव बरना में गगवाना निवासी पिंकी अपने बच्चे यशवंत (दो) के साथ पीहर आई हुई थी। यशवंत खेलते हुए पानी से भरी बाल्टी की ओर चला गया। वह अचानक बाल्टी में सिर के बल गिर गया।

परिजन बाल्टी से निकालकर उसे किशनगढ़ के राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन बिना पुलिस कार्रवाई के शव ले गए।