भरतपुर में पिकअप पलटने से दो वर्षीय बच्चे की मौत, 7 घायल

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर सेवर थाना क्षेत्र के लुधावई टोल प्लाजा के पास शनिवार को पिकअप पलटने से एक बालक की मौत हो गई तथा सात लोग घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार परिवार पिकअप में अजमेर ख्वाजा शरीफ से जियारत कर कल रात अपने घर आगरा के लिए लौट रहा था, लेकिन शनिवार तड़के करीब पांच बजे लुधावई टोल प्लाजा के पास अचानक पिकअप का टायर फट गया जिससे पिकअप बेकाबू हो गई और सड़क किनारे जाकर पलट गयी, जिससे दो साल के अंशु की मौत हो गयी।

भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती घायलों में हजारा (32), रीना (32), सूरज (36), इशाक (36), बन्नू (20), समीरा (25), विजय (25) शामिल हैं। मृतक अंशु के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

बिजली गिरने से आठ भैंस, चार बछड़ों की मौत

भरतपुर के बयाना में गढ़ी बाजना थाना क्षेत्र के गांव जैसोरा में पशुबाड़े पर बिजली गिरने से आठ भैंस और चार बछड़ों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात्रि को जैसोरा निवासी पप्पू गुर्जर पुत्र जवाहर सिंह के परिवार के सभी दुधारू पशु एक साथ पशु बाड़े में बंधे हुये थे, तभी बूंदाबांदी के बीच बाड़े में भैंसों के ऊपर बिजली गिर गई।

जोरदार धमाके की आवाज सुनकर परिवार एवं गांव के लोग बाड़े में पहुंचे, जहां उन्हें भैंसें तड़पती हुई मिलीं और देखते ही देखते आठ भैंसों और चार बछड़ों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।हादसे में पशुपालक को करीब नौ लाख रुपए का नुकसान बताया गया है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया है।