अलवर। राजस्थान में अलवर शहर के बगड़ तिराहा थाना अंतर्गत बंबोली गांव के पास रविवार को बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक नरेश आर्मी ऑफिसर है जो बाईक से अपने भाई किशनलाल के साथ छुट्टियां समाप्त कर वापस ड्यूटी पर लौट रहा था। जहां रास्ते में बंबोली के पास बस ने तेज गति से चलाते हुए बाईक को टक्कर मार दी। जिससे आर्मी ऑफीसर नरेश कुमार व उनके भाई किशन लाल गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों को जिला अस्पताल इलाज के लिए लेकर आए जहा डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।