पाली में ट्रेलर व जीप की भिडन्त में दो युवकों की मौत, दो घायल

पाली। राजस्थान में पाली जिले के सांडेराव थाना क्षेत्र में एक ट्रेलर एवं जीप की भिडन्त में दो युवकों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि सांडेराव थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर ढोला गांव के समीप गुरूवार रात्रि करीब साढे नौ बजे ट्रेलर एवं जीप में भिडन्त हो गई। हादसे में जीप में सवार चाणोद गांव निवासी रामाराम (29) एवं भूराराम बाबरी (27) की मौत हो गई तथा दो अन्य युवक घायल हो गए।

घटना की सूचना पर थाना प्रभारी गीतासिंह मय जाब्ते मौके पर पहुंचकर घायलों को सांडेराव अस्पताल पहुंचाया जहां से दोनों को पाली रेफर किया गया। मृतकों के शवों को सांडेराव अस्पताल की मोेर्चरी में रखवाया जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।