उदयपुर में कालेज प्रोफेसर नवीन चौधरी ने पंखे से लटककर की आत्महत्या

उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमपीयूएटी) के सीटीएई महाविद्यालय के एक प्रोफ़ेसर ने गुरुवार को अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस के अनुसार एमपीयूएटी के सीटीएई कालेज में विज्ञान एवं इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर जोधपुर निवासी नवीन चौधरी ने गुरुवार को अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कालेज के सटाफ ने सुबह प्रोफेसर का कमरा बंद देखा। इस पर अन्य छात्रों को बुलाकर दरवाजा खुलवाया तो प्रोफेसर पंखे से लटके हुए मिले।

सूचना पर प्रतापनगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और एम बी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मृतक चौधरी के परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।