यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने विभिन्न विकास कार्यों का किया शुभारंभ

अजमेर। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग के राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा ने मंगलवार को पार्क का लोकार्पण एवं सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। राज्यमंत्री खर्रा ने अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा 142 लाख रुपए की लागत से राजा साईकिल चौराहे के समीप निर्मित पार्क का लोकार्पण किया साथ ही उन्होंने 10 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले श्रीनगर रोड से जेपी नगर टेंपो स्टैंड तक मुख्य सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए खर्रा ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक अनिता भदेल के प्रयासों से क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्य किए जा रहे है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार विकास एवं जनकल्याण के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। यह पार्क क्षेत्रवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण सौगात है। इससे नागरिकों को स्वच्छ एवं हरित वातावरण उपलब्ध होगा। युवा, प्रौढ़ एवं वृद्ध इसका सदुपयोग कर सेहतवर्धन करे। साथ ही पार्क की स्वच्छता, हरियाली एवं रखरखाव में अपना योगदान अवश्य दें।

श्रीनगर रोड़ से जेपी नगर टेंपो स्टैण्ड तक मुख्य सड़क निर्माण से स्थानीय नागरिकों को आवागमन में सुविधा मिलेगी एवं सड़क का दायरा बढ़ने से यातायात सुगम होगा। नाका मदार क्षेत्र को मदार रेलवे स्टेशन से जोड़ने के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य जल्द किया जाएगा।

राज्यमंत्री खर्रा ने पार्क के समीप स्थित अन्नपूर्णा रसोई का भी निरीक्षण किया। उन्होंने रसोई में दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच की एवं अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि नागरिकों को पौष्टिक एवं स्वच्छ भोजन समय पर उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि सरकार गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए इस योजना को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रयासरत है।

प्रदेश में पर्याप्त पेयजल की उपलब्धता होगी

उन्होंने कहा कि राज्य की पेयजल एवं सिंचाई जल के संकट का ईआरसीपी राम जल सेतु का शिलान्यास कर राज्य के 23 जिलों में पीने के पानी के साथ सिंचाई के लिए भी जल उपलब्ध हुआ। गुजरात सरकार जल्द माही का जल का पूर्ण उपयोग राजस्थान के लिए दे देगी। इसका जोधपुर नागौर एवं अजमेर को लाभ मिलेगा। लूणी का पानी को टनल के माध्यम से अजमेर को जल्द मिलेगा। यमुना का जल बरसात में बाढ़ के रूप में तबाही लाता है। इसका राजस्थान को मिलने से जल संकट में कमी आएगी। इसके लिए राजस्थान एवं हरियाणा सरकार संयुक्त रूप से डीपीआर तैयार कर रही है।

खदानों के समीप ताप विद्युत गृह निर्मित होंगे

उन्होंने बताया कि एनटीपीसी के साथ हुए समझौते के अनुसार कोयले की खदानों के समीप ताप विद्युत गृह निर्मित किया जाएगा। थर्मल पावर के समीप यह ताप विद्युत गृह निर्मित होने से राज्य को सस्ते में बिजली मिलेगी। बजटीय घोषणाएं धरातल पर उतरना शुरू हो चुकी है। राइजिंग राजस्थान के अंतर्गत 33 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। इनमें से 3 लाख करोड़ के निवेश धरातल पर उतर चुके हैं। भारत विश्व में विकसित, समृद्ध एवं सशक्त देश के रूप में स्थापित होगा। इसी क्रम में राज्य सरकार भी प्रदेश को विकसित राज्य की श्रेणी में लाने पर काम कर रही है।

पशुपालकों की आय में वृद्धि पर जोर

उन्होंने बताया कि गोवंश के गोबर की गैस के संयंत्र स्थापित कर पशुपालकों की आय में वृद्धि एवं स्वच्छ पर्यावरण के निर्माण का योजनांतर्गत कार्य जारी है। राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र वंचितों को जागरूक नागरिक सहायता कर लाभान्वित करवाए। साथ ही क्षेत्र की समस्याओं के संबंध में विधायक द्वारा अवगत करवाए। अपने प्रदेश, शहर एवं क्षेत्र को आदर्श क्षेत्र बनाने में सभी सहभागिता निभाएं। सरकार द्वारा नागरिक सुविधाओं के विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। ये कार्य उसी दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।

भागीरथ चौधरी ने कहा, बह रही विकास की गंगा

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 51 लाख की राशि की स्वीकृति जारी की गई है। विकास की दृष्टि से आगामी कालखंड महत्वपूर्ण रहेगा। 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए है। उन्होंने कहा कि पीएम आवास, जल जीवन मिशन, मुफ्त दवा जैसी अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं से प्रत्येक वर्ग, महिला, युवा, किसान, मजदूर के उत्थान लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अजमेर के रेलवे स्टेशन को 500 करोड़ रूपए की लागत 10 मंजिला बनाया जाएगा। दौराई से उत्तराखंड के लिए सीधी रेल सुविधा उपलब्ध है। गांधीनगर जयपुर स्टेशन के तर्ज पर मदार स्टेशन को भी सैटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा।

विधायक भदेल बोली, अंत्योदय के ध्येय से हो रहे कार्य

विधायक अनीता भदेल ने केन्द्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी से आग्रह कर कहा कि मदार रेलवे स्टेशन नाका मदार क्षेत्र से जुड़ता है। इसका विकास सैटेलाइट स्टेशन के रूप में किया जाना चाहिए। मदार क्षेत्र को स्टेशन से जोड़ने के लिए भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता है। इससे क्षेत्र का विकास होगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में 63 लाख रुपए की लागत से नालियों का निर्माण किया गया है। डॉ. रेणु शर्मा के मकान से राजकोठी विद्यालय तक 3.5 करोड़ रुपए की लागत से नाले का शिलान्यास जल्द किया जाएगा। अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में नाला निर्माण के लिए के लिए 44 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। सरकार द्वारा विकास के लिए राशि लगातार दी जा रही है। राज्य सरकार अंत्योदय के ध्येय से कार्य कर रही है।

इस अवसर पर अध्यक्ष रमेश सोनी, एडीए आयुक्त नित्या के, उपायुक्त खुशाल यादव, सुरेंद्र सिंह शेखावत, धर्मेश जैन, राजेश घाटे, रविन्द्र सिंह जादौन, पार्षद रजनीश चौहान, भवानी सिंह जेदिया, हितेश डाबरिया, गोविंद राज, संदीप माखीजानी, शीलम बैरवा, अंजना शेखावत, सनी नारनोलिया, रेणु शर्मा, संतोष मौर्य, सुरेंद्र वर्णवाल, रोमेश मिश्रा, आंनद चौधरी, नितेश आत्रे, रोहित सोगरा, विनोद सदवानी, कृष्णा सोनी, रीना कुशवाहा, बीना टांक, किरण तुंगारिया, अंकित गुर्जर, सुंदर टांक, गौरव उपाध्याय, हेमलता खत्री, कुसुमलता, किरण तुंगरिया, भावना चौहान, मोहन राजौरिया, सोहन शर्मा, मोहन लालवानी, प्रदीप तुंगरिया, ललित सामरिया, विनोद बागोरिया, सागर झामनानी, राहुल, गोपाल कांत सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।