ब्यावर/अजमेर। राजस्थान के स्वायत्त शासन मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा देश को स्वच्छ एवं सुंदर रखने की है। देश साफ सुथरा रहेगा तो देश का व्यक्ति भी स्वस्थ रहेगा।
ब्यावर जिले के प्रभारी मंत्री खर्रा आज स्वच्छता ही सेवा अभियान का आगाज करने ब्यावर आए। उन्होंने सफाई अभियान में भाग लिया और उपस्थित लोगों को सफाई के लिए शपथ दिलाई।
उन्होंने प्रधानमंत्री के जन्मोत्सव पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत सिटी सिनेमा से चांग गेट तक विधायक शंकर सिंह रावत, नगर परिषद के सभापति नरेश कनौजिया, आयुक्त श्रवणराम चौधरी, कलक्टर उत्सव कौशल, उपखण्ड अधिकारी गौरव बुढानिया सहित सैकडोंं भाजपा कार्यकर्ताओं, नगर परिषद कर्मचारियों एवं अधिकारियों के साथ सफाई अभियान में भाग लेकर स्वस्थ स्वास्थ्य के लिए सफाई ही महत्वपूर्ण हैं इस बात पर विशेष बल दिया।
खर्रा ने ब्यावर के चांग गेट पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी की मंशा यही थी कि जब अपने आसपास का क्षेत्र साफ रहेगा तो व्यक्ति विशेष भी स्वस्थ रहेगा। उन्होंने बताया कि जब आसपास के क्षेत्र में सफाई रहेगी, वातावरण शुद्ध रहेगा तो हर व्यक्ति स्वस्थ रहेगा।
इससे पहले चांग गेट पर ही सभी कर्मचारियोेंं, अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को इस बात की शपथ दिलाते हुए कहा कि वह बगैर किसी स्वार्थ के मन, वचन से नियमित रूप से दो घंटे का सार्वजनिक स्थल पर नियमित सफाई करना और अपने आसपास के क्षेत्र मे स्वस्थ वातावरण बनाने का पूरा भरसक प्रयास करने की शपथ दिलाई।