कोटा। राजस्थान राज्य कुश्ती संघ के तत्वावधान में कोटा में खेली जा रही अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता के समापन की घोषणा करते हुए केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खड़से ने कहा कि 2036 ओलम्पिक भारत में हों और उसमें कुश्ती में सर्वाधिक खिलाड़ी भारत से हों, यह हमारा प्रयास है। युवा मामले एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ कोटा में U20 राष्ट्रीय स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को किया सम्मानित किया।
नयापुरा स्थित खेल परिसर के रघुराई एण्डो स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित समापन समारोह में खड़से ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा दिया है। खिलाड़ियों को ट्रेनिंग और अन्य सभी सुविधाएं बढ़ाई गई हैं। यही कारण है कि ओलम्पिक, एशियन गेम्स और अन्य अन्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत के पदकों की संख्या बढ़ी है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि सभी खेलों से जुड़कर समय प्रबंधन, एकता और हार-जीत सीखें। इससे वे देश के प्रति अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे पाएंगे। राजस्थान सरकार खेलों और खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं देने के लिए तेजी से काम कर रही है।
कई दीर्घकालिक योजनाएं बनाई गई हैं जिससे प्रदेश के खिलाड़ियों को बहुत लाभ मिलेगा। उन्होेंने कहा कि सिर्फ मेडल लाना हमारा लक्ष्य नहीं है। हम चाहते हैं कि देश का प्रत्येक नागरिक विशेष तौर पर युवा शारीरिक और मानसिक रूप से फिट हों। इसके लिए फिट इंडिया और खेलों इंडिया जैसे कार्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं।
यह अतिथि रहे मौजूद
समापन समारोह में कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन, देहात जिलाध्यक्ष प्रेम गोचर, भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह, राजस्थान सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रामगोपाल बैरवा, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष पंकज मेहता, संभल (उत्तर प्रदेश) के पुलिस उप अधीक्षक और पूर्व अन्तरराष्ट्रीय पहलवान अनुज चौधरी उपस्थित रहे।