मधुबनी में निर्माणाधीन पुल का हिस्सा ढलाई के तुरंत बाद भारी बारिश के कारण गिरा

मधुबनी। बिहार के मधुबनी जिले के भेजा थाना क्षेत्र के मधेपुर प्रखंड में भुतही नदी पर निर्माणाधीन पुल का हिस्सा ढलाई के तुरंत बाद भारी बारिश के कारण गिरा गया।

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि भुतही नदी पर वर्ष 2021 से तीन करोड़ रुपए की लागत से पुल का निर्माण किया जा रहा था। दो दिन पहले ही पुल के गार्डर की ढलाई हुई थी कि अचानक भारी बारिश के बाद भुतही नदी का जलस्तर शुक्रवार को बढ़ गया। इस वजह से शटरिंग पानी के तेज बहाव में बह गया और पुल का गार्डर भी गिर गया।

गौरतलब है कि मधुबनी को सुपौल जिले से जोड़ने के लिए 75 मीटर लंबा पुल बनाया जा रहा था। पुल का निर्माण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण योजना के तहत किया जा रहा था और इसकी देखरेख बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा की जा रही थी।

इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने पिछले कुछ दिनों में बिहार में एक के बाद एक पुलों के ढहने को लेकर नीतीश कुमार सरकार की आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार में भ्रष्टाचार व्याप्त है, जिसके कारण राज्य में सभी निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है।