अजमेर। राजस्थान में अजमेर के केन्द्रीय कारागृह में बंद विचाराधीन कैदी की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अस्थमा और हृदय रोग से ग्रसित कैदी गोपी खटीक (70) को सुबह अस्वस्थ होने पर जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
मृतक मादक द्रव्य एवं मनोत्तेजक पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के मामले में केन्द्रीय कारागृह में 28 मई से विचाराधीन कैदी था। मृतक का मेडिकल बोर्ड से नियमानुसार पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा।