दमोह रेलवे स्टेशन पर ढाई माह के बच्चे की हत्या, घटना सीसीटीवी में कैद

दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति ने आज सुबह ढाई महीने के एक बच्चे की हत्या कर दी।

बच्चे के पिता लेखराम आदिवासी ने बताया कि आज तड़के उसकी पत्नी रेलवे स्टेशन पर बच्चे को पानी पिला रही थी, उसी समय एक व्यक्ति अचानक वहां आया और उसने मासूम बच्चे को मारना शुरु कर दिया। जैसे ही मां बच्चे को बचाने लगी, आरोपी युवक ने महिला के साथ भी मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान बच्चे की कुछ समय बाद मौत हो गई।

युवक का आरोप है कि उस दौरान उसने पुलिस से मदद मांगी, लेकिन उसकी मदद के लिए कोई नहीं आया। साथ ही उसने पुलिस पर उसके साथ दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगाया। बताया जा रहा है कि पूरी घटना रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है।

युवक ने बताया कि वह परिवार के साथ दिल्ली से गोंडवाना एक्सप्रेस से दमोह आया था और उसे मडियादो गांव जाना था, लेकिन उसके बच्चे की रास्ते में तबीयत खराब हो जाने पर वह उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जा रहा था। इसी दौरान ये घटना हो गई।

इस संबंध में शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) चौकी प्रभारी महेश कोरी का कहना है कि युवक और उसकी पत्नी बच्चे को पानी पिला रहे थे। बच्चा पहले से ही बीमार था। एक व्यक्ति ने आकर हाथापाई की, जिससे बच्चे की मौत हो गई। आरोपी की तलाश की जा रही है।