अजमेर। गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान के तहत टीम हल्ला बोल ने अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में साफ-सफाई के साथ-साथ सड़कों पर जगह-जगह 6 से 12 इंच के गड्डे को सीमेन्ट कंकरीट से भरने का कार्य किया।
सुभाष काबरा ने बताया कि अजमेर में कई साल से सडकों में गडडे बने हुए हैं और हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी यहां से रोजाना निकलते हैं जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। हाल ही में टीम हल्ला बोल ने सरकार को ज्ञापन दिया था। इसके बावजूद प्रशासन व सरकार ने कोई कवायद नहीं की।
मजबूरन 2 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान के तहत टीम हल्ला बोल ने क्षेत्रवासीयों की समस्या दूर करने के लिए सीमेन्ट व कंकरीट मिलाकर सडको का पेचवर्क किया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पानी व बिजली की समस्याओं पर भी प्रशासन केवल आश्वासन ही देकर पल्ला झाड रहा है।
लालसिंह रावत ने बताया की स्वच्छता अभियान में साफ-सफाई के साथ-साथ मित्तल हास्पीटल के समीप सडक पर बने गड्डे भरने का कार्य किया गया। हॉस्पीटल में मरीज आते हैं और कई बार गड्डे में गिरने से चोटील हो जाते हैं। गड्डे में पानी भरा रहने के दौरान बडे हादसे का अंदेशा बना रहता है।
पार्षद ज्ञान सारस्वत ने बताया की स्वच्छता अभियान के दिन विशेष कार्यक्रम रखा गया टीम हल्ला ने अथक मेहनत से सडक पर बने गड्डे भरे जो अपने शहर के लिए समाजसेवा का बेहतरीन उदाहरण है। समाज सेवी सुभाषजी काबरा, हाथीखेडा संरपच लालसिंह रावत, टीम साथियों की प्रेरणा से किए जा रहे इस सकारात्मक कार्य से क्षेत्रवासी एवं राहगीरों को राहत पहुंचेगी।
आज मित्तल होस्पीटल चौराहा से टेलीफोन एक्सचेंज, बीके कॉल नगर, फॉयसागर रोड एवं पुष्कर रोड़ तक के सारे गड्डे भरे गए। उक्त कार्यक्रम में विजय तत्ववेदी, नारायण गुर्जर, प्रमोद जैन, मनोज सेन, मोहित पाराशर, पंडित चौरसिया, हर्ष टांक, मंयक शर्मा, नरेश, अनील सोनी एवं बडी संख्या में कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
25 संस्थाओं एवं 1000 स्कूली बच्चों ने किया श्रमदान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आज राजस्थान में अजमेर के केन्द्रीय बस स्टैंड की सफाई एवं वाल रिपेयर और पेंटिंग के जरिये कायाकल्ट कर दी गई।
सोसायटी आफ यूनिक अजमेर की ओर से आयोजित स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में 25 सामाजिक संस्थाओं तथा 10 विद्यालय के बच्चों सहित एक हजार ने श्रमदान कर साफ-सफाई का कार्य कर संदेश दिया कि बस स्टैंड जैसे महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थल को स्वच्छ, सुन्दर एवं गंदगी मुक्त रखा जाए।
संस्था अध्यक्ष कंवलप्रकाश किशनानी ने बताया कि पांच घंटे के इस विशेष सफाई अभियान की शुरुआत अजमेर महापौर के हाथों हुई और समापन समारोह के मुख्य अतिथि सांसद भागीरथ चौधरी रहे। जिन्होंने न केवल प्रमाणपत्र, स्मृति चिन्ह बांटे बल्कि हाथों में ब्रश थाम रंगरोगन भी किया।
संस्कृत महाविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम सम्पन्न
राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय अजमेर परिसर में छात्र-छात्राओं व समस्त स्टाफ द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादूर शास्त्री की जयंती पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान किया गया। प्राचार्य अलका देश ने बताया कि साफ सफाई हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। स्वच्छ रहने से न केवल हमारा तन अपितु मन भी स्वस्थ रहता है। सभी विद्यार्थी स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शामिल करते हुए नियमित 1 घंटा श्रमदान करें। कार्यक्रम का संचालन लोकेश शर्मा ने किया। स्वच्छता ही सेवा विषय पर हेमन्त सिंह यादव, विकास कुमार त्रिवारी ने भी अपने विचारों से विद्यार्थियों का लाभान्वित किया। कार्यक्रम में चैतन्य प्रकाष दामोदरिया, ऋषि मिर्धा, शारदा देवी व विद्यार्थी उपस्थित रहें।