किशनगढ़ के लिए 2 एमएलडी पानी बढ़ाया, सभी जोन में 48 घण्टे में सप्लाई

डीएमएफटी से बनेगी 1867 लाख की सड़कें, केन्द्रीय मंत्री चौधरी ने की अनुशंसा
मदनगंज/किशनगढ़। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री भागीरथ चौधरी के निर्देश पर किशनगढ़ शहर के लोगों को बड़ी राहत मिली है। उनके निर्देश पर अब शहर को दो एमएलडी अतिरिक्त पानी मिलेगा। डीएमएफटी से 1867 लाख की सड़कें बनेंगी।

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री भागीरथ चौधरी ने किशनगढ़ के उपखण्ड अधिकारियों की बैठक 18 नवम्बर को ली एवं अधिकारियों को तुरन्त कार्यवाही कर आमजन को राहत प्रदान कराने के निर्देश दिए।

जलदाय विभाग से सबसे ज्यादा पेयजल की अनियमित आपूर्ति की शिकायतें प्राप्त हुई। इस पर चौधरी ने अधिशाषी अभियंता से कारण जाना तो बताया गया कि किशनगढ़ को 2 एमएलडी अतिरिक्त पानी की आवश्यकता है। उक्त पानी उपलब्ध होने पर एक दिन छोडकर एक दिन अर्थात 48 घण्टे में पानी की निर्बाध सप्लाई की जा सकेगी।

चौधरी ने अधीक्षण अभियंता एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर अविलम्ब किशनगढ़ हेतु 2 एमएलडी पानी बढाने के निर्देश दिए। केन्द्रीय मंत्री के निर्देश पर उक्त 2 एमएलडी अतिरिक्त पानी की स्वीकृति उच्चाधिकारियों द्वारा दे दी गई है और अब किशनगढ़ को 2 एमएलडी अतिरिक्त पानी मिलना शुरू हो गया है।

अधिशाषी अधिकारी सम्पत जीनगर ने बताया कि उक्त 2 एमएलडी अतिरिक्त पानी प्रतिदिन मिलना प्रारंभ हो गया है। इससे किशनगढ़ के सभी क्षेत्रों में 48 घण्टे में पानी की निर्बाध सप्लाई सुचारू रूप से की जा रही है।

1867 लाख की लागत से 30 किमी सड़कों का होगा निर्माण

इसी तरह डीस्ट्रीक्ट मिनरल फाउण्डेशन से 1867 लाख की लागत से 30 किमी सडकों का होगा निर्माण होगा। सांसद चौधरी ने प्रस्तावों की अनुशंषा की है, शीघ्र ही ग्रामीण क्षेत्र में इन सड़कों का निर्माण होगा। चौधरी ने अपने प्रस्ताव में कुल 8 सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव दिए है। इनमें 252 लाख की लागत से डांग से हरडी रास्ते होते हुए गुन्दली-मालपुरा रोड तक 4.60 किमी सडक, 240 लाख की लागत से भावसा से टोंक जिला सीमा नगर प्याउ तक 4 किमी सडक का डामरीकरण, 180 लाख की लागत से भावसा से गेहलपुरा तक 3 किमी सड़क, 110 लाख की लागत से अरांई भामोलाव सम्पर्क सडक से जोगीनाडा तक कुल 2 किमी की सड़क का निर्माण, 301 लाख रूपये की लागत से भामोलाव से डांग पहाडी होते राउप्रावि डांग तक बनने वाली 4 किमी डामर सडक का निर्माण, 609 लाख की लागत से ग्राम निम्बार्क तीर्थ से बबायचा तक सडक पर 8 किमी सडक का डामरीकरण, 105 लाख की लागत से ग्राम जाजोता से बंधा के बालाजी तक 3 किमी सडक का निर्माण होगा। इन सड़कों के निर्माण से किसानों और उद्यमियों के साथ साथ आम ग्रामीणों को यातायात के सुलभ मार्ग उपलब्ध होंगे।