अजमेर। केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा है कि देश को विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं की भूमिका अग्रणी रहेगी।
चौधरी सोमवार को अजमेर के फायसागर रोड स्थित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल-ग्रुप केन्द्र 2 के सभागार में 14वें रोजगार मेले में 755 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद अपना सम्बोधन दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की घोषणा की थी। इसी के तहत आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के 45 स्थानों पर 71000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सबका साथ-सबका विश्वास-सबका प्रयास की थीम पर सबको रोजगार देने की मुहिम में जुटे है।
उन्होंने नवनियुक्त युवाओं का आह्वान किया कि वे अपनी पूरी क्षमता राष्ट्र निर्माण में लगाकर प्रधानमंत्री के सपने को साकार करें ताकि भारत विश्व में विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित हो सके।