भागवत कथा श्रवण करने से धार्मिक जागृति के साथ प्रभु भक्ति का मार्ग होता है प्रशस्त : भागीरथ चौधरी

अजमेर। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा है कि भागवत कथा श्रवण करने से धार्मिक जागृति के साथ प्रभु भक्ति का मार्ग भी प्रशस्त होता है।

चौधरी सोमवार को अजमेर जिले में अराई के मनोहरपुरा स्थित बालाजी मंदिर में चल रहे श्रीमद भागवत कथा कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कथा का श्रवण किया और भागवत रसिक संत अवधेश दास महाराज का आशीर्वाद लिया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि भागवत कथा में मानव जीवन के सारे कष्टों को दूर करने का सार छुपा होता है। यह देवों की वाणी है, इसमें सभी देवी-देवताओं का वास है और भागवत कथा श्रवण करने से धार्मिक जागृति के साथ-साथ प्रभु भक्ति का मार्ग भी प्रशस्त होता है। कथा वाचक अवधेश दास महाराज ने चौधरी का माला पहनाकर अभिनंदन किया।