केन्द्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने क्षेत्रवासियों के संग मनाई होली

अजमेर। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों के साथ होली का पर्व मनाया।

चौधरी ने अजमेर जिले में किशनगढ़ स्थित अपने निवास पर होली एवं धुलंडी पर क्षेत्रवासियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पारंपरिक अंदाज में सभी को रंगों के पर्व की बधाई दी, मुंह मीठा करवाया और होली की राम-राम की। इस मौके होली बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, पार्टी कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

इस अवसर पर चौधरी ने कहा कि होली आपसी प्रेम, भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है। यह पर्व हमें समाज में एकता और समरसता बनाए रखने की प्रेरणा देता है। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की और आश्वस्त किया कि क्षेत्र के विकास और जनता की सेवा के लिए मेरा प्रयास निरंतर जारी रहेगा।

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों ने विभिन्न विकास कार्यों और जनहित के मुद्दों को लेकर अपने विचार रखे। उन्होंने सभी सुझावों को गंभीरता से सुना और उनके समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कई वरिष्ठ कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक और पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आमजन के साथ खेली होली