अजमेर। राजस्थान में किशनगढ़ के सब्जीमंडी बाजार में मांस फेंकने की घटना को केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है।
अजमेर सीट से सांसद एवं किशनगढ़ निवासी चौधरी ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो, इसके लिए साजिशकर्ता की पहचान करके कठोर कार्रवाई के पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं। चौधरी ने सभी से सामाजिक सौहार्द एवं शांति बनाये रखने का अनुरोध किया है।
उधर, किशनगढ़ से कांग्रेस विधायक विकास चौधरी ने भी कहा है कि किशनगढ़ का वातावरण किसी भी सूरत में नहीं बिगड़ने दिया जाएगा। इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुये उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
किशनगढ़ वृत्त अधिकारी (शहर) महिपाल सिंह चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि पशु चिकित्सक रिपोर्ट में मांस भैंसे का निकला है। साथ ही पुलिस ने मोटरसाइकिल चालक को हिरासत में ले लिया है। उन्होंने किशनगढ़ की जनता से अफवाह पर ध्यान न देने का आग्रह भी किया है।
किशनगढ़ में असामाजिक तत्वों ने सब्जी मंडी क्षेत्र में फेंका गौ मांस, तनाव व्याप्त