किशनगढ़ में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने की जन-सुनवाई

किशनगढ़। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने रविवार को किशनगढ़ स्थित अपने कार्यालय में जन-सुनवाई आयोजित की। इस दौरान उन्होंने आमजन और कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनीं और उनके शीघ्र समाधान के लिये संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जन-सुनवाई में करीब 400 नागरिक, अधिवक्ता और समर्थक उपस्थित रहे।

जन-सुनवाई के दौरान बार-बार हो रही बिजली कटौती की समस्या प्रमुख रूप से उठाई गई। नागरिकों ने निर्बाध बिजली आपूर्ति की मांग की, जिस पर केंद्रीय मंत्री ने तुरंत बिजली विभाग को समस्या समाधान के निर्देश दिए। इसके अलावा, कृषि क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपे गए, जिनमें सिंचाई के साधन, फसलों के लिए उचित मूल्य निर्धारण और सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन शामिल था। मंत्री ने इन सभी मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर चौधरी ने किशनगढ़ बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रूपेश शर्मा का अभिनंदन किया। उन्होंने रूपेश शर्मा और उनकी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनका नेतृत्व न्यायिक प्रक्रिया को और सशक्त बनाएगा। मंत्री ने आशा जताई कि किशनगढ़ बार एसोसिएशन न्यायपालिका और समाज के बीच एक मजबूत सेतु के रूप में कार्य करता रहेगा।

जन-सुनवाई के दौरान नागरिकों ने सड़क, पानी, और बिजली सहित विभिन्न बुनियादी सुविधाओं और सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की मांग की। चौधरी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों से संवाद स्थापित करके शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता जनता की समस्याओं का समाधान और क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित करना है।

भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान अग्रणी राज्य बनेगा : भागीरथ चौधरी