भागीरथ चौधरी ने अस्पताल का निरीक्षण कर चिकित्सा सुविधाओं का लिया जायजा

तिनसुकिया। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने बुधवार को असम प्रवास के दूसरे दिन तिनसुकिया जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक की और अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

भागीरथ चौधरी ने अस्पताल में केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में चर्चा की और मरीजों से संवाद करके उनकी कुशलक्षेम जानी तथा अस्पताल में मिल रही सुविधाओं का लिया जायजा और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने तिनसुकिया जिला अस्पताल में निरीक्षण के उपरांत कहा कि मुझे खुशी है कि यह अस्पताल मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करा रहा है। इस दौरान उन्होंने खाद्य सामग्री की दुकान पर पहुंचकर आमजन से बात करते हुए उन्हें दी जा रही खाद्य सामग्री की गुणवत्ता को जाना।

केन्द्रीय मंत्री ने आमजन से संवाद के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देश के आमजन को बेहतर शिक्षा, चिकित्सा एवं रोजगार को लेकर प्रतिबद्ध है तथा अपनी कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने को लेकर हरसंभव प्रयासरत है।

इसके बाद भागीरथ चौधरी ने तिनसुकिया में चाय फेक्ट्री का निरीक्षण कर वहां काम कर रहे श्रमिकों से संवाद किया तथा पास में ही विद्यालय में चल रही गतिविधियों एवं व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर विद्यार्थियों से मुलाकात की एवं यहां मौजूद प्रवासी राजस्थानी लोगों से संवाद किया।

भागीरथ चौधरी ने यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं सहित मोरान स्वायतशासी परिषद, व्यापार संघ, समाज के विभिन्न वर्ग के प्रतिनिधियों से संवाद करके उनकी समस्याएं सुनी तथा केंद्रीय योजनाओं के परिलाभों के संबंध में विस्तार से चर्चा की।