भागीरथ चाैधरी ने संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर को किया नमन

अजमेर। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने सोमवार को यहां सामाजिक न्याय के प्रणेता, भारतीय संविधान के प्रमुख शिल्पकार एवं भारत रत्न से सम्मानित डा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें नमन किया।

इस अवसर पर चौधरी ने डा अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस मौके उन्होंने कहा कि बाबासाहेब ने दलितों एवं पिछड़ों के सम्मान एवं मानव कल्याण के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया, उनका यह योगदान सदैव स्मरण रहेगा और उनके आदर्श पीढ़ियों तक प्रेरणा स्रोत रहेंगे।

कार्यक्रम के दौरान अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल, भाजपा अजमेर शहर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी, नगर निगम उपमहापौर नीरज जैन, भाजपा अजमेर जिला प्रभारी बिरमदेव सिंह तथा भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।