अजमेर। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी की उपस्थिति में रविवार शाम को अजमेर मुख्यालय के माया मंदिर थिएटर में गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित फिल्म द साबरमती रिपोर्ट का विशेष सामूहिक प्रदर्शन किया गया।
इस कार्यक्रम में भाजपा के कार्यकर्ता, संसदीय क्षेत्र के गणमान्य नागरिक और विभिन्न समाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। राजस्थान सरकार ने इस फिल्म को टैक्स फ्री किया है।
चौधरी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ फिल्म देखने के बाद कहा कि यह फिल्म 27 फरवरी 2002 के गुजरात गोधरा कांड से जुड़े उस सच को उजागर करती है जिसे लंबे समय तक दबाने और छुपाने का प्रयास किया गया।
फिल्म ने साजिश और षड्यंत्र की गहराई को सामने लाने का साहसिक कार्य किया है। सत्य पर आधारित यह फिल्म न केवल अतीत के गंभीर पहलुओं को दर्शाती है बल्कि समाज को जागरूक और प्रेरित करने का काम भी करती है।
फ़िल्म के प्रदर्शन के दौरान देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश भड़ाना, भाजपा अजमेर शहर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी, नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लाम्बा, मसूदा विधायक वीरेन्द्र सिंह कानावत, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो. भगवती प्रसाद सारस्वत, सिलोरा पूर्व प्रधान हनुमान भादू सहित संसदीय क्षेत्र अजमेर के सैकड़ों भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।