जोधपुर। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र में प्रवास के दौरान विविध कार्यक्रमों में शामिल हुए और इस दौरान तंग रास्तों में स्कूटर पर घूमे।
शेखावत ने राज्य के संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल के जन्म दिन पर आयोजित कार्यक्रम में लूणी क्षेत्र के गणमान्य लोगों से मुलाकात की। शहर के भीतरी भाग जालपा मोहल्ले में हनुमान मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने तंग रास्तों में स्कूटर पर सवारी की। केंद्रीय मंत्री ने महामंदिर क्षेत्र के शिवबाड़ी में कथा में शामिल होकर संतों का आशीर्वाद भी लिया।
इससे पहले सुबह दिल्ली से जोधपुर पहुंचने पर हवाई अड्डे पर गणमान्य लोगों से मुलाकात की। निज निवास स्थान पर जनता की समस्याओं को सुना। उन्होंने जिन परिवारों में शोक था, उनके निवास जाकर शोक संवेदना जताई और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया।
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म