अजमेर। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ 16 नवम्बर को राजस्थान दौरे में अजमेर संभाग के केकड़ी एवं तीर्थराज पुष्कर आएंगे।
योगी आदित्यनाथ दोनों ही स्थानों पर विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। अजमेर देहात भाजपा से प्राप्त जानकारी के अनुसार योगी आदित्यनाथ दिन में दो बजे केकड़ी हैलीपेड पहुंचेंगे और केकेड़ी में भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसके वह पुष्कर में भी भाजपा प्रत्याशी सुरेश सिंह रावत के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरन वह पुष्कर में ब्रह्माजी मंदिर में दर्शन एवं पवित्र पुष्कर सरोवर की पूजाअर्चना भी करेंगे।