अजमेर। जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय, परम श्रद्धेय संत शिरोमणी हृदयाराम जी (पुष्करराज) के आशीर्वाद, परम श्रद्धेय सिद्ध भाउ की प्रेरणा व जीव सेवा समिति अजमेर के सहयोग से निःशुल्क यूरोलोजी शिविर का बुधवार को पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया गया।
यूरोलोजी विभागाध्यक्ष डॉ. रोहित अजमेरा ने बताया कि लगभग 200 मरीजों की आडट डोर में जांच कर करीब 100 रोगियों को भर्ती किया गया। मरीजों की खून, पेशाब, एक्सरे, सोनेग्राफी, कलर डोपलर से जांच की जा रही है। मरीजों के आपरेशन 13 अक्टूबर से किए जाएंगे।
उक्त आपरेशन डॉ.रोहित अजमेरा के साथ डॉ. पियूष कुमार सैनी, डॉ. केशव शर्मा, डॉ. रोहित यादव, डॉ. राकेश रमेश पंवार करेंगे। रोगियों के लिए समस्त सेवाएं निःशुल्क रखी गई है।
शिविर का विधिवत् शुभारंभ जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के प्रधानाचार्य डॉ.वीबी सिंह, जेएलएन चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. नीरज गुप्ता, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. इन्द्रजीत सिंह ने गुरू नानकदेव, स्वामी हृदयाराम जी व आराध्य देव झूलेलाल के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर चिकित्सालय के अनेक चिकित्सक, स्टाफगण व जीव सेवा समिति के सेवाधारी उपस्थित थे। समिति के सचिव जगदीश वच्छाणी ने बताया कि शिविर के सफल आयोजन में चिकित्सालय प्रशासन का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है।
अमरीका के डॉ. गोपाल बदलाणी 14 अक्टूबर को आएंगे
पिछले 27 वर्षों से लगातार आ रहे अमरीका के डॉ. गोपाल बदलाणी इस शिविर में 14 अक्टूबर को अजमेर आकर मरीजों के आपरेशन करेंगे। इनके साथ अहमदाबाद के सुप्रसिद्ध डॉ. दर्शन शाह भी रहेंगे।