वाशिंगटन। अमरीका और इजराइल का मानना है कि केवल अमरीकी वायु सेना ही ईरान के परमाणु ढांचे को नष्ट करने में सक्षम है। द न्यू यॉर्कर ने अमरीकी और इजराइली अधिकारियों का हवाला देते हुए अपनी रिपोर्ट में यह बात कही।
रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल की वायु सेना अकेले ही ईरान के बुनियादी ढांचे, विशेष रूप से फ्रोडो में उसके भूमिगत परमाणु संवर्धन स्थल को नष्ट कर सकती है। अमरीकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने हालांकि कहा है कि वह ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमला करने वाले इजराइल का समर्थन नहीं करते हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इजराइल फिर भी ईरानी परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमला करने का प्रयास कर सकता है और अमरीका पर मिशन को पूरा करने के लिए दबाव डाल सकता है।
ईरान ने हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह, हमास के राजनीतिक नेता इस्माइल हनीयेह और वरिष्ठ आईआरजीसी कमांडर अब्बास निलफोरुशन की हत्याओं के जवाब में मंगलवार को इजराइल पर कई मिसाइल हमले किए हैं।
इजराइली सेना ने कहा कि लगभग 180 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गई, जिनमें से अधिकांश को रोक दिया गया। इस बीच रूसी उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने कहा कि रूस को ईरान पर संभावित जवाबी हमले के बारे में इजराइल के संकेतों के बारे में गंभीर चिंता है। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी सशस्त्र संघर्ष में परमाणु सुविधाओं को कभी भी निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए।