अल्मोड़ा/नैनीताल। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के धौलछीना में शुक्रवार देर रात को एक गैस सिलेंडर से लदे कैंटर के नदी में समाने से चालक व परिचालक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात को कैंटर हल्द्वानी से गैस सिलेंडर लेकर पिथौरागढ़ के बेरीनाग जा रहा था। इसी दौरान धौलछीना के मंगलता के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा और देखते ही देखते जैनल नदी में समा गया।
कैंटर को कपकोट बागेश्वर के कर्मी गांव निवासी हरीश चंद्र बिष्ट चला रहा था। कैंटर में उसका सहयोगी परिचालक भी सवार था। दुर्घटना की सूचना मिलते ही धौलछीना थाना प्रभारी सुशील कुमार की अगुवाई में पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से शवों को बाहर निकाला।
दोनों को सेराघाट अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा परिजनों को सूचित कर पंचनामा के साथ ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई।