रूद्रपुर/नैनीताल। उत्तराखंड के काशीपुर में पुलिस ने हनी ट्रैप गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के मुख्य सरगना राशन डीलर है और वह अपनी महिला सदस्य के साथ यह धंधा चलाता था। पुलिस ने महिला समेत दो को गिरफ्तार किया है।
ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मणिकांत मिश्रा ने शनिवार को इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पहले गिरोह की महिला सदस्य गौरी वर्मा उर्फ दमयंती वर्मा भोलेभाले लोगों को फंसाती है और गिरोह के सदस्य महिला के साथ पीड़ित की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल करने के नाम पर अच्छी खासी रकम ऐंठ लेते हैं।
मिश्रा ने बताया कि काशीपुर के मानपुर रोड निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक सतनाम सिंह गिरोह के चंगुल में आ गया था और गिरोह के सदस्यों ने उससे 365000 रुपए ठग लिए। पिछले महीने 21 अक्टूबर को पीड़ित शिक्षक एसएसपी से व्यक्तिगत रूप से मिला और आपबीती सुनाई।
एसएसपी ने पीड़ित को कार्रवाई का पूरा भरोसा दिलाया। इस मामले की जांच ऊधम सिंह नगर के मानव तस्करी निरोधक बल (एएनटीएफ) की प्रभारी जीतो काम्बोज को सौंपी गई। तथ्य सही पाये जाने पर आरोपियों के खिलाफ काशीपुर थाना में अभियोग पंजीकृत किया गया और पुलिस ने आज सरगना अजय गुप्ता निवासी वार्ड नंबर-21, रूद्रपुर और महिला सदस्य गौरी वर्मा निवासी वार्ड नंबर-18 पंत कालोनी, किच्छा, ऊधम सिंह नगर को गिरफ्तार कर लिया।
मिश्रा के अनुसार समाज में लोकलाज के डर से पीड़ित पुलिस मेें शिकायत करने से डर रहे थे लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कई पीड़ित अब सामने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि गिरोह अभी तक एक दर्जन से अधिक लोगों को हनी ट्रैप में फंसा चुका है।
गिरोह का सदस्य विवेक बाठला उर्फ विक्की फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। आरोपियों ने एक कमरे में महिला के साथ पीड़ित शिक्षक की तस्वीर खींच ली और तस्वीरों को वायरल करने के नाम पर 365000 रुपए ठग लिए। मिश्रा के अनुसार अन्य पीड़ित भी अब सामने आ रहे हैं और लिखित शिकायत मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ पृथक से कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।