जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ में रिक्त पदों को भरा जाए : रामचंद्र चौधरी

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र भेजकर संघ में रिक्त पदों पर भर्ती की मंजूरी देने की मांग की है।

चौधरी ने डेयरी के नकदीय लाभ का हवाला देते हुए कहा है कि 320 करोड़ के अत्याधुनिक संयंत्र के संचालन में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अभाव से उसे चलाना दूभर होगा, वहीं उत्पादन प्रक्रिया पर विपरीत प्रभाव के चलते नुकसान की आशंका रहेगी।

चौधरी ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि संघ के लिए स्वीकृत 347 पदों के मुकाबले केवल 67 पद पर ही अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यरत हैं। उन्होंने 280 कार्मिकों का अभाव बताते रिक्त पदों पर भर्ती की मंजूरी दिए जाने की मांग की है।

चौधरी ने पत्र में बताया कि डेयरी संयंत्र के आधुनिकीकरण में राज्य सरकार अथवा राजस्थान कोआपरेटिव डेयरी फेडरेशन (आरसीडीएफ) से कोई आर्थिक सहायता नहीं ली गई है। स्वीकृति से पदों की भर्ती होती है तो डेयरी प्रबंधन उनका वेतन नियमानुसार करने में सक्षम रहेगा।

उल्लेखनीय है कि अजमेर डेयरी में संविदा कर्मियों के भरोसे काम चल रहा है। यहां पूर्णकालिक योग्य तकनीकी और गैर तकनीकी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मांग काफी समय से लम्बित चली आ रही है।