ज्योतिबा फुले जयंती आयोजन में वैभव गहलोत व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने की शिरकत

अजमेर। समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फूले की 198वीं जंयती के अवसर पर आज आयोजित कई कार्यकर्मों में पूर्व आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत तथा पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने शिरकत की। दोनों ने महात्मा ज्योतिबा फूले को नमन किया साथ ही समाज के लोगों को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती की शुभकामनाएं देते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज सेवा करने का आह्वान किया।

कार्यक्रमों में माली समाज सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गहलोत और राठौड़ का साफा बांधकर तथा मालाएं पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर वैभव गहलोत ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले और देश की पहली महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले ने अपना पूरा जीवन समाज सेवा में लगा दिया। उन्होंने पिछड़े सहित हर वर्ग को मुख्य धारा में जोड़ने काम किया है।

पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले समाज सेवा के अग्रदूत रहे हैं। जिन्होंने शिक्षा और समाज सेवा की अलख जगाई। उनके योगदान को कभी भुला नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन से हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए।

महात्मा ज्योतिबा फुले स्मारक पर पूर्व मंत्री जसराज जयपाल, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राजुकमार जयपाल, डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, पूर्व प्रदेश सचिव महेंद्र सिंह रलावता, देहात कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष द्रौपदी कोली, पार्षद नोरत गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद सर्वेश पारीक, पार्षद लक्ष्मी बुंदेल, कमल वर्मा, मंडल अध्यक्ष गणेश चौहान, सुरेश भडाना सहित कई कांग्रेस गणमान्यजन उपस्थित रहे।

गहलोत व राठौड ने नसीराबाद में होटल माखन मिश्री पर समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर नसीराबाद के पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर, पूर्व विधायक महेंद्र गुर्जर, अशोक गुर्जर, योगेश शर्मा, पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गुर्जर, हरदीप सिंह पंवार, अशरफ खान, फरहान खान, देहात अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़, पार्षद नोरत गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, सुरेश भड़ाना, कमल वर्मा, आरिफ खान, विकास चौहान सभी ने पुष्पांजलि अर्पित कर महात्मा ज्योतिबा फूले को नमन किया।

इसी तरह ग्राम श्रीनगर के डॉक्टर बीआर आंबेडकर भवन में ज्योतिबा फुले जयंती पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सेवा संस्थान की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में पूर्व आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत के साथ धर्मेंद्र राठौड़ ने शिरकत की। पूर्व विधायक महेंद्र गुर्जर, पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर, पार्षद नोरत गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

किशनगढ़ में श्री फूल मालियान शिक्षण संस्था की ओर से आयोजित महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती समारोह में पूर्व आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत व पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने शिरकत की। माली समाज के कैलाश भाटी, जस्साराम, नन्दलाल सैनी, रामलाल, रमेश, राकेश गहलोत, रामधन माली व राजेंद्र महावर आदि समाज के प्रबुद्ध लोगों ने 51 किलो की माला पहनाकर हार्दिक स्वागत किया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत, विधायक विकास चौधरी, पार्षद नोरत गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, विश्राम चौधरी, सम्राट ऊंटडा आदि उपस्थित रहे।

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

अजमेर में कांग्रेसियों ने किया माली समाज की वाहन रैली का स्वागत

हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर युवा कांग्रेस ने वितरित की हनुमान चालीसा