अजमेर। सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में साहित्यिक मंच के तत्वावधान में हिंदी वाद विवाद अंग्रेजी वाद विवाद एवं कहानी लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
साहित्यिक मंच प्रभारी डॉ अर्चना भार्गव ने बताया कि प्राचार्य डॉ मनोज बहरवाल ने अध्यक्षीय उद्बोधन में जीसीए की एक समृद्ध परंपरा के बारे में बताते हुए विद्वार्थियों को आगे बढ़ने एवं साहित्यिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
हिंदी वाद विवाद में विद्यार्थियों ने इस सदन की राय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 भारतीय शिक्षा प्रणाली को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने में सक्षम है विषय पर अपने तर्क प्रस्तुत किए, जिसमें प्रथम लीजा़ कतिरिया, द्वितीय तन्वी व तृतीय स्थान पर प्रियंका भट्ट रहे। निर्णायक डॉ अनीता शर्मा, डॉ जितेंद्र मारोठिया एवं डॉक्टर अनूप आत्रेय रहे।
अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता के विषय इन द ओपिनियन ऑफ़ द हाउस ए आई इस मोर आफ ए थ्रेट देन एन ऑपच्यरुनिटी फॉर द फ्यूचर आफ ह्यूमैनिटी में निर्णायक डॉ महिमा गॉड, डॉ अर्चना तिवारी एवं डॉ विकास सक्सेना रहे। प्रतियोगिता में विनीत बेनीवाल और राशि जैन प्रथम, वीर प्रताप द्वितीय व तन्वी रामावत और अवतरित गुप्ता तृतीय रहे।
चित्र दर्शन एवं कहानी सर्जन प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लेकर अपने-अपने विचारों से एक नई कहानी की रचना की। कार्यक्रम का संचालन डॉ मनोज अवस्थी, डॉ सरिता चांवरिया व डॉ जितेंद्र थदानी ने किया।
इस अवसर पर डॉ मोनिका मिश्रा, डॉ दिव्या चौधरी, डॉ प्रीति सलूजा, डॉ सीमा वर्मा, डॉ योगिता मोतियानी, डॉ ऋचा रावत, डॉ गजेंद्र सिंह, डॉक्टर चंद्र प्रकाश दादलानी, डॉ ललिता शर्मा आदि सदस्यों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया। कार्यक्रम के अंत में सह प्रभारी डॉक्टर संजना शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।