वासुदेव देवनानी ने विधानसभा में किया झंडारोहण

जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने 76वें गणतंत्र दिवस पर रविवार को विधानसभा में झंडारोहण किया।

देवनानी ने इससे पहले अपने सरकारी आवास पर झंडारोहण किया। उन्होंने अमर जवान ज्योति पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन भी किया।

वे अपराह्न में राजभवन में आयोजित एट होम में भी शामिल हुए और राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।

गणतंत्र दिवस पर राजभवन में एट होम आयोजित

राजस्थान के राजभवन में 76वें गणतंत्र दिवस पर रविवार को एट होम आयोजित किया गया। राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के सानिध्य में आयोजित एक होम में सभी ने गडे से मुलाकात कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

एट होम में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, सांसद घनश्याम तिवाड़ी तथा विभिन्न क्षेत्रों की विशिष्ट हस्तियां, अधिकारी, गणमान्य लोग सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक यूआर साहू, जनप्रतिनिधि, कुलपति, प्रशासन, पुलिस और सेना के वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षाविद, न्यायाधीश, समाजसेवी, मीडिया के प्रतिनिधि और विशिष्टजन मौजूद थे।