अजमेर के लौंगिया में आयुष्मान आरोग्य मन्दिर का शुभारम्भ

अजमेर। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को लौंगिया क्षेत्र में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का शुभारम्भ किया। उन्हाेंने कहा कि लाैंगिया क्षेत्र में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को इस चिकित्सालय का लाभ प्राप्त होगा। यहां सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार एवं अन्य सामान्य बीमारियों के साथ ही डायबिटिज एवं ब्लड प्रेशर की दवाईयां भी उपलब्ध होंगी।

मरीज यहां चिकित्सकों को दिखाने के साथ ही निःशुल्क दवाईयां भी प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अजमेर चिकित्सा के क्षेत्र में राजस्थान के बड़े शहरों की सूची में शामिल हो जाएगा। जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में विभिन्न रोगों की सुपर स्पेशलिटी सेवाएं उपलब्ध होगी।

इस अवसर पर रमेश सोनी, प्रकाश बंसल, संदीप गोयल, राजू साहू, अनिल नरवाल, मुकुल साहू, संजय जेदिया, योगेश शर्मा, भारती श्रीवास्तव, अशोक मुद्गल, विजय सिंह टांक, सुभाष जाटव, दुर्गेश भाटी तथा अंजली पार्षद आदि उपस्थित रहें।