वासुदेव देवनानी ने किया पदयात्रा महासंगम पोस्टर का विमोचन

जयपुर। राजस्थान विधानसभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बुधवार को यहां विधानसभा में अलवर में स्थित श्रीनारायणी धाम पर देश के विभिन्न स्थानों से पैदल आने वाले लोगों के पदयात्रा महासंगम – 2024 पोस्टर का विमोचन किया।

देवनानी को अखिल भारतीय श्री नारायणी धाम प्रबन्ध एवं विकास महासभा समिति एवं ट्रस्ट के अशोक सरना, भगवान सहाय सैन और रोहिताश सैन ने बताया कि संत शिरोमणि सेन जी महाराज, रामानंद संप्रदाय के संस्थापक पूज्य रामानंद जी महाराज के द्वादश शिष्यों में से एक थे, जिन्होंने नाई समाज में जन्म लेकर देश के आध्यात्मिक जगत में अपनी अलग पहचान बनाई।

राजस्थान के अलवर जिले के नारायणी माता धाम पर प्रतिवर्ष अनंत चतुर्दशी को सेन जी महाराज का एक विशाल मेला आयोजित होता है, जिसमें राजस्थान सहित देश के अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु अपने-अपने शहरों से पदयात्राएँ लेकर आते हैं। इनकी संख्या करीब दो लाख से भी ज्यादा होती है। यहां पर स्थित प्रसिद्ध और पवित्र स्थल नारायणी माता को लोक देवता के रूप में सभी समाजों के द्वारा पूरी आस्था और विश्वास के साथ पूजा जाता है। इसी वर्ष यह लक्खी मेला 17 सितंबर को आयोजित होगा।