बीकानेर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोमवार को बीकानेर में रामोत्सव धर्म यात्रा पोस्टर का विमोचन किया।
देवनानी ने यहां सर्किट हाउस में इस पोस्टर का विमोचन किया। उन्होंने यात्रा में जा रहे 35 लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विधानसभा अध्यक्ष को इस यात्रा से जुडे संतोष पुरोहित, चन्द्रशेखर मोयल, गणेश श्रीमाली, जसराज और वेद व्यास ने बताया कि इस यात्रा में एक सुसज्जित रथ के साथ 15 मोटर साईकिल पर 35 यात्री जाएंगे।
यात्रा के दौरान 21 हजार हनुमान चालिसा पुस्तकों का वितरण किया जाएगा। यह 1500 किलोमीटर की यात्रा कपिल मुनि आश्रम से आरम्भ होकर मथुरा, अयोध्या होते हुए काशी में पूर्ण होगी। रथ में अखण्ड ज्योत रहेगी।
देवनानी ने करणी माता मन्दिर में किए दर्शन
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोमवार को बीकानेर जिले के देशनोक में प्रसिद्ध करणी माता मन्दिर में दर्शन किए। देवनानी ने अपने एकदिवसीय बीकानेर जिले के दौरे के दौरान देशनोक पहुंचे और वहां स्थित करणी माता मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस मौके मन्दिर प्रशासन ने देवनानी को करणी माता मन्दिर का चित्र भेंट किया।