अजमेर। राजस्थान विधानसभा के मनोनीत अध्यक्ष वासुदेव देवनानी केंद्र सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा के शहरी क्षेत्र अभियान का सोमवार को यहां शुभारंभ करेंगे।
देवनानी पूर्वाह्न ग्यारह बजे छतरी योजना सामुदायिक भवन में इस अभियान का आगाज करेंगे। विकसित भारत संकल्प अभियान के जरिए हर विभाग को आमजन के साथ जोड़ने और हर एक को घर, अनाज, रसोई गैस, दवाई, लोन, पढ़ाई, शौचालय आदि का हक दिलवाना है।
यात्रा के जरिए केंद्र सरकार की योजनाओं से अब तक वंचित लोगों को इससे जोड़कर उनका पंजीकरण भी कराया जा रहा है। यात्रा शहरी क्षेत्र में 18 से 28 दिसंबर तक आयोजित होगी और हर वार्ड में इसके तहत शिविर आयोजित किए जाएंगे।
देवनानी इसके अलावा अपराह्न तीन बजे सर्किट हाउस में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठकर विभिन्न विकास योजनाओं और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। वह अपने आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करेंगे।