अजमेर। महावीर इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय ट्रस्टी वीर पदमचंद जैन को रविवार को हैदराबाद में आयोजित 30वें अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन में संस्था के सर्वोच्च सम्मान लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया है।
संस्था की स्थापना के करीब 45 वर्षों में यह प्रथम अवसर है कि जब अजमेर महावीर इंटरनेशनल के किसी सदस्य को यह अवार्ड मिला। यह अवार्ड उनकी अनवरत परोपकारी सेवाओं के मध्य नजर दिया गया है। जैन को इससे पहले बेस्ट सचिव, बेस्ट अध्यक्ष, बेस्ट जोन अध्यक्ष, सेवा मेडल, विशेष सेवा पदक से भी नवाजा जा चुका है। इन्हें महावीर इंटरनेशनल के भीष्म पितामह भी कहा जाता है।
जैन सन 2003 में महावीर इंटरनेशनल से जुड़ने के बाद सचिव, अध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, केंद्र विकास डायरेक्टर और वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय ट्रस्टी है। वीर पदमचंद जैन ने रक्त आपूर्ति, देहदान, नेत्रदान के अतिरिक्त उत्तराखंड त्रासदी, केरल आपदा, एवं कोविड़ में धन एकत्रित कर अपेक्स के प्रयासों में सहयोग किया है। उनके सबसे बड़े सम्मान से अजमेर गौरवान्वित है।