भागीरथ चौधरी के प्रयास लाए रंग, सुरसुरा में बनेगा वीर तेजाजी महाराज का पैनोरमा

किशनगढ़ (अजमेर)। सत्यवादी गौ रक्षक लोकदेवता वीर तेजाजी महाराज की निर्वाण स्थली सुरसुरा में अब तेजाजी महाराज का भव्य पैनोरमा स्थापित किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी के आग्रह पर राज्य सरकार ने इस महत्वपूर्ण परियोजना को वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में सम्मिलित कर स्वीकृति प्रदान की है। इस निर्णय के लिए चौधरी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का आभार व्यक्त किया है।

तेजाजी महाराज के जीवन और प्रेरणा को मिलेगा भव्य स्वरूप

केंद्रीय मंत्री चौधरी ने कहा कि सत्य, गौ रक्षा और परोपकार के प्रतीक वीर तेजाजी महाराज की जीवनी को संरक्षित करने और श्रद्धालुओं तक पहुंचाने के लिए सुरसुरा में पैनोरमा निर्माण अति आवश्यक था। सुरसुरा केवल राजस्थान ही नहीं, बल्कि देशभर के श्रद्धालुओं के लिए एक प्रमुख आस्था केंद्र है, जहां वर्षभर लाखों भक्त दर्शन के लिए आते हैं।

उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि यह ऐतिहासिक स्थल पिछले एक हजार वर्षों से श्रद्धा और भक्ति का केंद्र रहा है। इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए तेजाजी महाराज की संपूर्ण जीवनी को आधुनिक तकनीकों के माध्यम से प्रस्तुत करना जरूरी था। पैनोरमा बनने से श्रद्धालु तेजाजी महाराज के जीवन और प्रेरणादायक प्रसंगों को जीवंत रूप में देख सकेंगे।

पहले भी करवाए धार्मिक स्थलों के विकास कार्य

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने इससे पूर्व निंबार्क तीर्थ में श्रीजी महाराज का पैनोरमा और किशनगढ़ में नागरीदास जी का पैनोरमा भी स्वीकृत करवाया था। उन्होंने कहा कि सुरसुरा में बनने वाला यह पैनोरमा लोकदेवता तेजाजी महाराज के विचारों और संदेशों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम बनेगा।

तेजाधाम सुरसुरा को मिलेगा नया स्वरूप

इस घोषणा से श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल है। पैनोरमा के निर्माण से सुरसुरा में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और यह स्थल देशभर के भक्तों के लिए एक और महत्वपूर्ण तीर्थस्थल के रूप में विकसित होगा। केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि वह भविष्य में भी आस्था, संस्कृति और पर्यटन के विकास के लिए प्रयासरत रहेंगे, ताकि प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों को उचित पहचान और सुविधाएं मिल सकें।