अजमेर। नया घर गुलाबबाडी में श्री वीर तेजाजी मंदिर के नवनिर्मित शिखर कलश की स्थापना व ध्वजारोहण का कार्यक्रम गुरुवार को रिमझिम बारिश की फुहारे के बीच हर्षोंउल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
सचिव राजेन्द्र कुमार बागडी ने बताया कि सुबह निकाली गई कलश यात्रा में करीब 251 महिलाएं शामिल हुईं। कलश यात्रा शिव मंदिर, गुलाब बाड़ी से रवाना होकर विभिन्न मार्गो से होती हुई श्री वीर तेजाजी महाराज के मंदिर पहुंची। मार्ग में जगह जगह कलश यात्रा का धर्मप्रेमियों ने फूल बरसाकर जोरदार स्वागत किया।
मंदिर के शिखर निर्माण करीब दो साल से चल रहा था। कार्य संपूर्ण होने पर विधि-विधान से नवनिर्मित शिखर की स्थापना पर धार्मिक आयोजन किया गया। मंदिर में सुबह पंडितों ने मंत्रोच्चारण किए।
पूर्वाहन 11 बजे मंदिर प्रागंण में 101 हवन वेदियों पर 101 यजमान जोडों ने हवन में आहुति दी। कलश स्थापना के बाद ध्वजारोहण किया गया। गुलाबबाडी में दिनभर मेले जैसा माहौल रहा। मंदिर प्रागंण में वीर तेजाजी महाराज के जयकारे लगते रहे। दोपहर 2 बजे से मंदिर परिसर में आरंभ हुआ भंडारा व प्रसादी कार्यक्रम देर रात चला।