अजमेर। अजमेर के आस पास ग्रामीण क्षेत्रों में षडयंत्र पूर्वक सरकारी जमीनों पर अवैध मस्जिदों का निर्माण कुछ कट्टरपंथी द्वारा कब्जे तथा अवैध निर्माण के खिलाफ विश्व हिन्दू परिषद ने आक्रोश जताया है।
विहिप महानगर मंत्री संजय तिवाड़ी ने बताया कि हाल ही में अजयसर गांव में खसरा नंबर 1000 जो सरकारी भूमि है में कुछ दिनों पहले अवैध मस्जिद का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ। स्थानीय नागरिकों के विरोध करने व ज्ञापन देने के बाद कुछ दिन निर्माण कार्य रुका, लेकिन पुनः प्रारंभ कर लिया।
इस अवैध मस्जिद निर्माण की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद ने बुधवार को कलक्टर ज्ञापन सौंपकर अवैध मस्जिद का निर्माण कार्य रुकवाने तथा इसे ध्वस्त किए जाने की मांग उठाई। परिषद का कहना है कि अवैध रूप से मस्जिद निर्माण से धार्मिक सौहार्द खराब होने की संभावना है। ज्ञापन देने वालों में स्थानीय नागरिक, विश्व हिंदू परिषद के शेखर उबान, उत्तम, ओम रॉय, दीपक काकाणी, सज्जन सिंह व अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।