पुष्कर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, 14 नवंबर को राजस्थान के पुष्कर की यात्रा पर रहेंगे और 105वें राष्ट्रीय जाट महाधिवेशन में मुख्य अतिथि होंगे।
उपराष्ट्रपति सचिवालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि धनखड़ पुष्कर में आयोजित कार्तिक मेले में 105वें राष्ट्रीय जाट महाधिवेशन में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेंगे।जानकारी के अनुसार 105वां राष्ट्रीय जाट महाधिवेशन अखिल भारतीय जाट विश्राम स्थली पुष्कर एवं श्री जाट मंदिर समिति आयोजित कर रहे हैं।
सितंबर में अखिल भारतीय जाट विश्राम स्थली पुष्कर एवं श्री जाट मंदिर समिति की कार्यकारिणी की बैठक में अध्यक्ष हरसुखराम पूणिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई थी जिसमें सर्वसम्मति से धनखड़ को मुख्य अतिथि बनाए जाने का निर्णय लिया गया।
धनखड़ स्वयं इन संस्थाओं से लम्बे समय से जुड़े हुए हैं। उपराष्ट्रपति का अजमेर, पुष्कर से पुराना सम्बन्ध है। वर्ष 1993 -1994 के दौरान जगदीप धनखड़ किशनगढ़ से विधायक भी रह चुके हैं।