विक्की कौशल की फिल्म छावा का बॉक्स ऑफिस पर जलवा, कमाई 412 करोड़ के पार

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म छावा ने भारतीय बाजार में 412 करोड़ की शानदार कमाई कर ली है।

मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनीं फिल्म छावा में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की अहम भूमिका है। इस फिल्म में विक्की कौशल, महान मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में हैं, वहीं रश्मिका मंदाना संभाजी महाराज की पत्नी येसूबाई की भूमिका में हैं।

लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनीं फिल्म छावा के निर्माता दिनेश विजान हैं। यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हुई है। इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से भी काफी प्रशंसा मिल रही है।फिल्म ‘छावा’ सिनेमाघरों में धमाकेदार कमाई कर रही है।

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत शानदार ओपनिंग से की थी। फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने भारतीय बाजार में 400 करोड़ का कलेक्शन पार कर लिया है। फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर हर दिन अपना जलवा दिखा रही है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म छावा ने भारतीय बाजार में पहले सप्ताह में भारतीय बाजार में 219.25 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी। फिल्म छावा ने दूसरे सप्ताह में भी भारतीय बाजार में 180.25 करोड़ रुपए की धमाकेदार कमाई की। फिल्म छावा ने 15वें दिन 13 करोड़ की कमाई कर ली है। इस तरह छावा ने 15 दिनों में भारतीय बाजार में 412.5 करोड़ रुपए की धमाकेदार कमाई कर ली है।