सबगुरु न्यूज़-सिरोही। भजनलाल सरकार को सत्ता में आये लगभग 6 महीने से ज्यादा बीत चुका है। ऐसे में उनका हनीमून पीरियड खत्म होने का समय आ चुका है। 6 महीने बीतने पर भी भजनलाल सरका का रुनके मंत्री राजस्थान में बेड गवर्नेंस और अव्यवस्थाओं में कोई सुधार नहीं हुआ है। भजनलाल सरकार के पंचायत राज मंत्री ओटाराम देवासी के ऑडियो के बाद अब उनका वीडियो वायरल (https://www.facebook.com/share/v/SsugC1dC8ckV1jra/?mibextid=oFDknk) होने लगा है।
सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान का है। विधानसभा चुनाव के दौरान वो कांग्रेस राज में बिजली की कटौती से होने वाली समस्या के बारे में बोल रहे थे। अब उनके सत्ता में आने के बाद बिजली कटौती के हालात पहले से भी बदतर होने के कारण ये वीडियो वायरल होने लगा है।
-सत्ता का घी मिला तो मेहमानों से किनारा
ओटाराम देवासी के इस वायरल वीडियो में व्व कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि घर में शादी वगैरह में मेहमान आते हैं। उन्हें खाना खिलाया जाता है, उंस समय जैसे ही घी डाला जाता है वैसे ही लाइट चली जाती है। किसकी रोटी में घी लगा और किसकी रोटी सूखी रह गई पता नहीं चलता। बिजली कटौती की समस्या का जिक्र करते हुए ही वो कहते हैं कि अब कांग्रेस को बिजली का झटका देने का समय आ गया है। अब वो सत्ता में आ गए हैं। मंत्री पद का आनन्द भी ले रहे हैं। इसके बाद भी सिरोही जिले समेत सिरोही विधानसभा में बिजली कटौती के हालात कांग्रेस राज से भी बदतर हो चुके हैं।
-फोन नहीं उठाते
राज्यमंत्री ओटाराम देवसी के बाद एक ऑडियो भाजपा कार्यकर्ता और संसद लुम्बाराम चौधरी का भी वायरल हो रहा है। इसमें वो कार्यकर्ता सांसद से बिजली की समस्या बताते हुए ये कह रहा है कि विधायक जी ने तो फोन तक नहीं उठा रहे हैं। वो सांसद लुम्बाराम चौधरी से विधायक से बात करके सिरोही विधानसभा के गांवों में बिजली की समस्या के निस्तारण करवाने की बात कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर अब सिरोही के लोग है चुटकी लेने लगे हैं कि जब सत्ता से बाहर रहने पर उनके लिए सबकुछ सूखा सूखा था तब वो जनता की सूखी रोटी का ध्यान आता था, जैसे ही सत्ता में आते ही उनकी थाली में घी आया तो मेहमान रूपी मतदाताओं की सूखी रोटी भूल गए।
ओटाराम देवासी का वायरल वीडियो ….
https://www.facebook.com/share/v/SsugC1dC8ckV1jra/?mibextid=oFDknk