नसीराबाद। प्रधानमंत्री मोदी की विकसित भारत गारंटी योजना के रथ को हरी झंडी दिखाकर बुधवार को नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में रवाना किया गया।
मंडल अध्यक्ष महेश मेहरा ने बताया कि बुधवार को नसीराबाद शहीद स्मारक पर प्रदेश कार्यालय जयपुर से आए हुए मोदी गारंटी रथ योजना को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अजमेर देहात जिला उपाध्यक्ष शक्ति सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश एवं भाजपा अजमेर देहात के नेतृत्व में प्रत्येक विधानसभा में मोदी गारंटी रथ योजना बूथ स्तर पर जाएगा और क्षेत्र में जाकर क्षेत्र की जनता से रूबरू होते हुए सुझाव एवं संकल्प पत्र लिए जाएंगे।
नसीराबाद के फ्रामजी चौक स्थित शहीद स्मारक पर कार्यक्रम का आगाज किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र के लोगों ने अपने-अपने सुझाव संकल्प पेटी में डालें। श्रीनगर भाजपा मंडल अध्यक्ष केके जोशी तिहारी ने कहा कि मोदी सरकार की गारंटी से बूथ स्तर पर बैठे हुए अंतिम कार्यकर्ता को केंद्र सरकार की योजना से लाभान्वित किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक कार्यकर्ता को केंद्र सरकार की योजना से लाभान्वित प्रत्येक लाभार्थी से संपर्क करते हुए अधिक से अधिक योजनाओं का प्रचार प्रसार करना है। मोदी सरकार गारंटी रथ बुधवार को नसीराबाद विधानसभा के नसीराबाद ग्रामीण मंडल एवं श्रीनगर, भवानीखेड़ा मंडल पर बूथ स्तर पर क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं से संपर्क करेगा।
इस अवसर पर भाजपा भवानी खेड़ा मंडल अध्यक्ष हीरा सिंह रावत, नसीराबाद ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अशोक वैष्णव, पूर्व प्रधान श्रीनगर धर्मेंद्र यादव, विधानसभा विस्तारक रिंकू मीणा, नसीराबाद चेयरमैन अनीता मित्तल, जिला मंत्री हंसराज चौधरी, छावनी परिषद के मनोनीत सदस्य सुशील गदिया, एडवोकेट राजेश लखन, एडवोकेट शानू शर्मा, नेमीचंद खींची, धनराज जाटोलिया, दिनेश बोहरा, महेंद्र पथरिया, बबलू कोली, अनिल वर्मा, सलीम मौजपूरीया, हाजी फैज मोहम्मद गांधी, अब्दुल सलाम, महावीर टाक, सुरेश सांखला, निहालचंद बड़जात्या, रोहिताश शर्मा, शिव प्रकाश रील, प्रकाश शर्मा, प्रदीप मित्तल, राजेश खींची, श्यामलाल खींची, रामनारायण माहेश्वरी, परीक्षवर गुस्सर सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।