भीलवाड़ा में ग्राम विकास अधिकारी डेढ़ लाख रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

भीलवाड़ा। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने भीलवाड़ा जिले की गंगापुर पंचायत समिति की नेगडिया का खेड़ा ग्राम पंचायत का ग्राम विकास अधिकारी रामलाल माली को आज डेढ लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि आरोपी ग्राम विकास अधिकारी ने यह राशि परिवादी से पट्टा जारी करने की एवज में मांगी थी। पहले उसके भाई को जारी पट्टे की रजिस्ट्री में पट्टा देना और वर्तमान में परिवादी द्वारा आवेदक पट्टे की फाइल में पट्टा जारी करने की एवज में आरोपित रामलाल माली ने दो लाख पचास हजार रिश्वत की मांग की थी। उसे लगातार परेशान किया जा रहा था।

परिवादी ने इसकी सूचना एसीबी को दी जिसके सत्यापन के बाद टीम ने शिकायत का सत्यापन कराया और टीम द्वारा कार्रवाई को अंजाम देकर एक लाख पचास हजार की राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इसमें 15 हजार ओरिजनल भारतीय मुद्रा और एक लाख 35 हजार रुपए डमी करेंसी साथ परिवादी को भिजवाया गया था।