भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाडा जिले के रायपुर थाने के सुरास गांव में लूट के दौरान एक बुजुर्ग की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 29 घंटे से स्टेट हाइवे 76 पर जाम लगाकर धरने पर बैठे ग्रामीण आज जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू की समझाइश पर शव लेने के लिए राजी हो गए।
जानकारी के अनुसार सुरास निवासी प्यारचंद कुमावत (65) एवं उनकी पत्नी अणछी देवी मकान में अकेले ही निवास करते हैं। रात्रि को बदमाश लूट की नियत घर में घुसकर दम्पत्ति के साथ मारपीट कर जेवरात और रुपये लूट लिए। इसमें प्यारचंद की मौत हो गई जबकि महिला गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।
उधर, रायपुर इलाके में बढ़ती वारदातों से गुस्साये ग्रामीणों ने कातिलों की गिरफ्तारी की मांग करते हुये सोमवार सुबह रायपुर में स्टेट हाइवे 76 भिंडर-रामगढ़ को जाम कर दिया और धरने पर बैठ गये। मंगलवार को 29 घंटे बाद पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने ग्रामीणों के साथ समझाइश की। इस पर ग्रामीण शव का पोस्टमार्टम कराने और शव लेने को राजी हो गए।
युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
भीलवाडा में अहिंसा सर्किल के निकट रहने वाले एक युवक ने आज फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। अहिंसा सर्किल के निकट रहने वाले आशीष माली ने आज अपने ही मकान में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
आत्महत्या के कारणों का वैसे तो खुलासा नहीं हुआ लेकिन मरने से पहले लिखे पत्र में लिखा है कि वह जिन्दगी से थक गया है और यह भी उसने लिखा कि वह पैसों से नहीं घबरा रहा है बल्कि थक जाने की बात बार-बार लिखी है। वह थक किस बात से गया है इसका उसने उल्लेख नहीं किया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द किया है।
भीलवाड़ा में बदमाशों ने लूट के इरादे से मकान में घुसकर वृद्ध की हत्या