माउण्ट आबू। सिरोही जिले के माउण्ट आबू में चार साल पहले एक ऑडियो वायरल हुआ था। ये ऑडियो माउण्ट आबू के एक अधिकारी के द्वारा वायरल करवाए जाने का आरोप लगा था। इसमें एक नेता एक बिल्डिंग के लिए निर्माण की समाग्री नहीं दिए जाने की बात करता हुआ सुनाई दिया था। वो कहता है कि फाइल पर स्केट नहीं लगेगी तब तक फाइल आगे कैसे बढेगी।
इस स्कैट का मतलब उस समय रिश्वत से लगाया गया था। सत्ताधारी दल के नेता पर भाजपा टूट पडी थी। लेकिन, राजस्थान में भजनलाल सरकार बनने के बाद एक ऑडियो वायरल हुआ है। इसे सुनने के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि गहलोत सरकार के भ्रष्टाचार को खत्म करने के दावे के साथ सत्ता में आई भजनलाल सरकार ने गहलोत सरकार के समय के भ्रष्टाचार की स्टेटिंग पर मोटर लगा दी है।
वायरल ऑडियो के अलावा माउण्ट आबू में धमाल मचाए हुए राजेश सक्सेना के पत्र में ये स्पष्ट हो रहा है कि भजनलाल सरकार में मोटराइज्ड स्केट ने माउण्ट आबू में भ्रष्टाचार की रफ्तार दस गुना तेज कर दी है।
इस ऑडियो को सुनकर स्पष्ट हो जाएगा कि किस तरह से नगर निकाय को भजनलाल सरकार ने भ्रष्ट लोगों के संगठित गिरोह के हवाले कर दिया है। जो सरकार और जनता दोनों को चूना लगा रहा है। इस ऑडियो में माउण्ट आबू में पिछले एक साल से सक्रिय हुए नेताओं, कार्मिकों और-ऑडियो में चर्चा में आए चार नाम
इस ऑडियो में पांच नाम आ रहे हैं। एक नवीन, दूसरा धीरज, तीसरा शाहरूख और चौथा सुनील। इनमें से कौन माउण्ट आबू के बाहर का है और कौन माउण्ट आबू का ये माउण्ट के स्थानीय लोगों बता सकते हैं। लेकिन, ये तय है कि इस ऑडियो ने माउण्ट आबू के स्थानीय लोगों को प्रवासी बनाकर बाहरी लोगों को यहां पर पट्टे देकर बसाने की एक गहरी साजिश का खुलासा किया है। सबगुरू न्यूज के पास माउण्ट आबू के कुछ ऐसे आवासीय और व्यावसायिक पट्टे लगे हैं जो पट्टों को लेकर माउण्ट आबू में किस तरह की धांधलियों हुई इसकी पोल खोलते है।
गारंटी ऐसी कि कॉर्पोरेट शर्माएं
दीवाली के सीजन में ऑनलाइन और ऑफलाइन वस्तुएं खरीदने पर उस पर गांरटी लिखी मिल रही है। लेकिन, इस गारंटी में ठगी है। कुछ कंपनियां गांरटी के नाम पर वारंटी देकर हिडन कंडीशंस लागू कर देती हैं। लेकिन, ऑडियो में कोई धीरज नाम का शख्स जिस तरह से गलत तरीके से पट्टा जारी करने की गारंटी दे रहा है उससे कॉर्पोरेट्स को भी शर्मिंदा होना पड जाएगा।
इस ऑडियो में बात करने वाले चारों शख्सों की बात सुनने पर स्पष्ट लगेगा कि माउण्ट आबू नगर पालिका में इस डिस्प्ले बोर्ड को लगाए बिना अधूरा है कि ‘यहां भ्रष्टाचार का काम पूरी गारंटी से किया जाता है।’ बेईमानी के माध्यम से नगर पालिका में सर्कुलरों की पालना में ईमानदारी दिख जाएगी। लेकिन, सरकार की पूरी फीस भरकर ईमानदारी से इसकी पालना नहीं हो पाएगी।
लगातार…….