अजमेर। विवेकानन्द जयन्ती के अवसर पर मनाए जा रहे युवा दिवस पर यूथ युनाइट कार्यक्रम का अजमेर जिले की विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में शुभारम्भ किया गया।
हार्टफुलनेस संस्थान के जिला समन्वयक गिरीश गुप्ता ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द जयंती के उपलक्ष्य में पूरा देश राष्ट्रीय युवा दिवस मना रहा है। हार्टफुलनेस संस्थान की ओर से 15 से 35 वर्ष के युवाओं के लिए एक कार्यक्रम यूथ यूनाइट का शुभारम्भ किया गया।
हार्टफुलनेस संस्थान अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई), अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), अखिल भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर), कॉमन वेल्थ संगठन एवं भारत सरकार के साथ मिलकर पूरे विश्व में युवाओं के लिए यूथ यूनाइट कार्यक्रम गठित किया है।
यह कार्यक्रम अपने भविष्य को आकार देने और सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए कटिबद्ध समस्त युवा पथ प्रदर्शकों की नई लहर को मजबूती देने के लिए समर्पित है। जिले के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में राष्ट्रीय युवा दिवस एवं करियर डे के अवसर पर वर्ष भर चलने वाले इस यूथ यूनाइट कार्यक्रम से विद्यार्थियों को अवगत करवाया गया।
उन्होंने बताया कि वर्ष पर्यन्त चलने वाले कार्यक्रमों से युवाओं मेें मोटीवेशन एवं केरियर के सम्बन्ध में ऑनलाइन कार्यशालाएं आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। ये प्रमाण पत्र अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई), अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), अखिल भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर), कॉमन वेल्थ संगठन एवं भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होंगे।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों तथा कर्मचारियों को ह्दय केन्द्रित नेतृत्व गुणों को विकसित करने के लिए ध्यान एवं योग के महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए ध्यान में लीन होकर शरीर में होने वाले ऊर्जा प्रवाह को महसूस कराया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य दयालुता, करूणा और व्यक्तिगत उत्कृष्टता विकसित करने की क्षमता प्रकट करने वाले ह्वदय केन्दि्रत नेतृत्व गुणों को विकसित करना है।
इसके साथ विद्यार्थियों को प्रशिक्षण शिविर में ध्यान एवं योग के इन्टीग्रेटेड सूत्र के द्वारा समग्र जीवन शैली के लिए कार्य जीवन संतुलन प्राप्त करने के दृिष्टकोण को समझाया गया। विद्यार्थियों को स्वामी विवेकान्द के जीवन दर्शन के बारे में बताया। ध्यान के माध्यम से आत्मिक शान्ति के साथ आवश्यक योजनाओं और कार्यो की क्रियान्वित करने की क्षमता को विकसित किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि किशनगढ़ में हार्टफुलनेस संस्थान के स्वयं सेवकों वन्दना डाबी, अखिलेश डाबी, राकेश पटेल, लीला पंचारिया तथा मोहित सोनी द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय शार्दुल उच्च माध्यमिक विद्यालय मदनगंज, राजकीय शार्दुल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मदनगंज, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांवतसर तथा राज उच्च माध्यमिक विद्यालय चुरली के लगभग 3000 विधार्थियों ने भाग लिया। उपस्थित विद्यार्थियों को हार्टफुलनेस शिथिलीकरण व ध्यान का व्यवहारिक अनुभव कराया गया। समस्त विद्यार्थियों तथा शिक्षकों द्वारा कार्यक्रम की प्रशंसा की गई। बच्चों को तनाव प्रबंधन की कला भी सिखाई गई।
उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस पर आर्यभट्ट कॉलेज महाराणा प्रताप में ऑनलाइन कार्यक्रम में 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसी प्रकार आर्य भट्ट इन्टरनेशनल कॉलेज कोटड़ा में भी कार्यक्रम हुआ। प्रशिक्षक शैलेश गौड़, वॉलिंटियर राज सोनी, सुभाष प्रजापति तथा अंजलि ने सहयोग दिया। राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम सीनियर सेकेंडरी स्कूल वैशाली नगर में युवा दिवस पर 110 छात्र-छात्राओं को रिलैक्सेशन करवाया गया।
राजकीय सावित्री सीनियर सेकेंडरी स्कूल अजमेर में युवा दिवस के उपलक्ष में रिलैक्सेशन में ध्यान कराया गया। ऑनलाइन होने जा रहे कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण अमरिंदर मैक, वॉलिंटियर रामनानी और एल्विन मैक ने सहयोग दिया। राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल में युवा दिवस के उपलक्ष में प्रशिक्षण जितेंद्र उपाध्याय वालंटियर महेश शर्मा ने ऑनलाइन कार्यक्रम की जानकारी दी।